सरेंडर के लिए घर से निकले गुरु- नहीं बची जान- सिद्धू को जाना पड़ रहा जेल
पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने के बाद अब गुरु को जेल जाना पड़ रहा है
नई दिल्ली। खुद को राजनीति का चाणक्य और वजनदार व्यक्ति मानने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आखिर चौतरफा बुरी तरह से घिर ही गए हैं। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने के बाद अब गुरु को जेल जाना पड़ रहा है। कपड़ों से भरा बैग लेकर निकले नवजोत सिंह सिद्धू अब अदालत में सरेंडर करने के लिए जा रहे हैं।
शुक्रवार का दिन भी कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के लिए बृहस्पतिवार जैसा ही परेशानी देने वाला ही साबित हुआ है। बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक पुराने रोडरेज के मामले में सुनाई गई 1 साल की सजा के खिलाफ आज क्यूरेटिव पिटीशन डालकर सप्ताह भर की मोहलत मांगने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को सीजेआई की ओर से कोई राहत नहीं दी गई है। सरेंडर कर के जेल जाने के अलावा कोई रास्ता बचता हुआ नहीं देख कर अब गुरु नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला कोर्ट में सरेंडर करने के लिए अपने घर से रवाना हो गए हैं।
जेल जाने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू कपड़ों से भरा बैग भी अपने साथ लेकर सरेंडर करने जा रहे हैं। अदालत में सरेंडर करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को अब पटियाला सेंट्रल जेल में भेजा जा सकता है।