नतीजे से पहले ही रखवाली शुरू- जीतते ही कब्जे में लिए जाएंगे MLA और फिर
कहने का तात्पर्य यह है कि नतीजों में विजयी घोषित किए गए विधायक को तुरंत भर भेज दिया जाएगा।
मुंबई। चोट खाया महाविकास अगाड़ी गठबंधन अभी से फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। एग्जिट पोल के अनुमानों में फाइट के टाइट रहने की वजह से गठबंधन की ओर से अभी से फील्डिंग सजा दी गई है। मतगणना के नतीजे आने के साथ ही जीतने वाले गठबंधन के विधायकों को कब्जे में लेते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा।
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजो को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन अभी से ही अलर्ट मोड पर आ गया है। नतीजे आने से पहले ही तैयार की गई योजना के अंतर्गत मतगणना में जो जो उम्मीदवार जीतता जाएगा उसे कब्जे में लेकर सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया जाएगा।
बृहस्पतिवार को शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट तथा सीपी शरद के जयंत पाटिल ने बैठक के दौरान इस बात को लेकर गंभीरता के साथ मंथन किया कि यदि करीबी मुकाबला रहता है तो भारतीय जनता पार्टी तथा एकनाथ शिंदे विपक्षी दलों में तोड़फोड़ की हर संभव कोशिश कर सकते हैं।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए ठीक रहेगा कि विधायकों को पहले ही बाहर भेज दिया जाए। मीटिंग में तय हुआ है कि ज्यादातर विधायकों को कांग्रेस शासित राज्यों में भेजा जाए। जैसे कर्नाटक और तेलंगाना।
बैठक में बैठक में निर्धारित किया गया है कि विधायकों को शनिवार की शाम तक ही महाराष्ट्र से बाहर भेज दिया जाएगा। कहने का तात्पर्य यह है कि नतीजों में विजयी घोषित किए गए विधायक को तुरंत भर भेज दिया जाएगा।