एसटी-एससी उद्यमियों की मदद कर रही है सरकार: राणे
सरकारी स्तर पर खरीद में उन का चार हिस्सा पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) उद्यमियों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकारी स्तर पर खरीद में उन का चार हिस्सा पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राणे ने शुक्रवार को यहां अनुसूचित जाति-जनजाति हब योजना के क्रियान्वयन लिए गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की पांचवी समीक्षा बैठक अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति हब का उद्देश्य सूक्ष्म तथा लघु उद्यमों के लिए केंद्र सरकार की सार्वजनिक खरीद नीति में निर्धारित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उद्यमियों से अनिवार्य चार प्रतिशत खरीद को पूरा करने के लिए एक सहायक परिवेश विकसित करना है। उन्होंने योजना के कार्यान्वयन के बाद अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति उद्यमियों से खरीद में वृद्धि का भी उल्लेख किया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि बैठक के दौरान सदस्यों के सभी सुझावों पर उचित रूप से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार एसटी एससी उद्यमियों की मदद कर रही है जिसका असर समाज में दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा भी उपस्थित थे।
बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई), ट्राइबल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टीआईसीसीआई), एसोचैम, बिजनेस एसोसिएशन नागालैंड (बीएएन), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जनजातीय कार्य मंत्रालय तथा नीति आयोग आदि के प्रतिनिधि शामिल थे।