सरकार की आहत योजना-पेट काट रही जनता-सरकार काट रही जेब

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोजाना बढ़ रहे डीजल पेट्रोल और खाद्य तेलों के दामों पर गहरी चिंता जतायी है

Update: 2021-06-18 06:36 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोजाना बढ़ रहे डीजल पेट्रोल और खाद्य तेलों के दामों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में फंसे लोगों को राहत देने के स्थान पर सरकार महंगाई के रूप में आहत योजना लेकर आई है। जिसके चलते रोजाना महंगाई आसमान छूती जा रही है।

शुक्रवार को डीजल पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोतरी पर अपना तंज कसते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि वर्ष 2020 से देश के सभी राज्यों की जनता कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से बुरी तरह से जूझ रही है। पहली लहर का सामना करने के बाद देशवासी अभी तक भी कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार अब काफी कम हो गई है।

लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी आ रहे हैं। कोरोना संकट के बीच फंसे लोगों को सरकार से इस बात की आशा थी कि वह रोजगार उपलब्ध कराते हुए महंगाई आदि से उन्हें राहत दिलाएगी। लेकिन सरकार कोरोना काल में अपनी जेब भरने के लिए आहत योजना जनता के बीच लेकर आई है। जिसके चलते वर्ष 2021 में 52 बार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाये जा चुके हैं।

इसके अलावा खाद्य तेल के रूप में काम आने वाले सरसों के तेल, रिफाइंड, अरहर और मूंग की दाल के अलावा चीनी के दामों में महंगाई को लेकर आग लगी हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर अपना तंज कसते हुए कहा है कि जनता अपना पेट काट-काट कर कोरोना काल का मुकाबला कर रही है। जबकि सरकार कोरोना संकट में फंसे लोगों की जेब काटकर अपने खजाने को भरने में लगी हुई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही देश की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। जिसके चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 96 रूपये 93 पैसे और डीजल की कीमत 28 पैसे का उछाला लेते हुए 87 रूपये 69 पैसे प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। यदि देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो अकेले जून माह में अब तक पेट्रोल की कीमत 2 रूपये 70 पैसे और डीजल की कीमत 2 रूपये 56 पैसे बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले माह मई में पेट्रोल 2 रूपये 83 पैसे और डीजल 4 रूपये 42 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

Tags:    

Similar News