सरकार का खौफ-पटवारी ने लगाया नोटिस, रिश्वत देना सख्त मना है

चुनाव के दौरान जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार का बनने के बाद ही पंजाब के भीतर असर दिखाई देने लगा है;

Update: 2022-03-20 07:21 GMT

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के दौरान जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार का बनने के बाद ही पंजाब के भीतर असर दिखाई देने लगा है। आम आदमी पार्टी को वोट देने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी मकान की रजिस्ट्री बिना रिश्वत के हुई है। तहसीलदार का रवैया भी इस बार अन्य अवसरों के मुकाबले काफी नरम रुख लिए हुए था। उधर मोगा में एक लेखपाल की ओर से बाकायदा नोटिस लगा दिया गया है कि रिश्वत देना सख्त मना है।

दरअसल पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीद से भी कहीं आगे एक बड़े बहुमत के साथ जीत हासिल की गई है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले भगवंत मान ने पहले ही सचेत कर दिया था कि सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है। राज्य के नागरिक किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर मना नहीं करें बल्कि उसकी शिकायत दिए गए नंबर पर करें। बाकी काम सरकार अपने आप देखेगी।

अब आम आदमी पार्टी की ओर से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की गई है, जिसमें स्वर्ण गिल नाम के व्यक्ति ने कहा है कि आज आम आदमी की सपोर्ट करके और उसे वोट देकर मन बहुत खुश हुआ है। आज ही मैं रजिस्ट्री करवा कर आया हूं जो तहसीलदार पहले रजिस्ट्री की एवज में 5 से लेकर 7 हजार रूपये से कम रिश्वत नहीं लेता था और पैसे लेने के बावजूद भी लोगों को आंखें दिखाता था। आज वह पूरी तरह से नरम रुख अख्तियार किए बैठा था और उसकी बिना पैसे के रजिस्ट्री की गई और वह भी साथ की साथ दे दी गई।

स्वर्ण गिल ने कहा है कि ईमानदारी के आगे अब सारे सीधे हो गए हैं, यह लोग पैसे लेकर भी आदमी को आदमी नहीं समझते थे। उधर मोगा में पटवारी निरवैर सिंह ने नोटिस लगाया है कि इस दफ्तर में रिश्वत देना सख्त मना है। अगर कोई रिश्वत मांगे तो मुझसे संपर्क करें। इतना ही नहीं पटवारी की ओर से सरकारी फीस बाकायदा उजागर की गई है और कहा गया है कि फीस देने के बाद रसीद अवश्य ले लें।

Tags:    

Similar News