खुलकर बात करने वालों को रोकने के लिए सरकार ट्विटर पर कार्रवाई कर रही है
लोगों को अपने विचार स्पष्ट रूप से व्यक्त करने के लिए ट्विटर जैसा मंच मिल गया है;
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार, मोदी और भाजपा के बारे में ट्विटर के जरिए खुलकर बात करने वालों को रोकने के लिए सरकार ट्विटर पर कार्रवाई कर रही है।
मंत्री नवाब मलिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि किसी भी देश में उन्हें अपने कानून के तहत किसी भी व्यवस्था या प्रतिष्ठान को नियंत्रित करने या उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्न यह है कि केन्द्र सरकार ट्विटर के साथ क्यों लड़ रही है।
उन्होंने कहा कि लोगों को अपने विचार स्पष्ट रूप से व्यक्त करने के लिए ट्विटर जैसा मंच मिल गया है और यह भी विचार व्यक्त किया है कि लोगों के बोलने के अधिकार पर हमला करना उचित नहीं होगा।
वार्ता