सिर मुंडाते ही पडे ओले- मंत्री बनते ही जारी हुआ अरेस्ट वारंट

कानून मंत्री पद की शपथ लेने वाले MLA के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो जाने से सिर मुंडाते ही ओले पड़ने वाली स्थिति बन गई।;

Update: 2022-08-17 09:06 GMT

नई दिल्ली। कानून मंत्री पद की शपथ लेने वाले एमएलए के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो जाने से सिर मुंडाते ही ओले पड़ने वाली स्थिति बन गई है। राजनीति के गर्माते ही मुख्यमंत्री ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा है कि उन्हें कानून मंत्री के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने की जानकारी नहीं है।

बिहार में भारतीय जनता पार्टी से तलाक लेने के बाद जनता दल यूनाइटेड के अगुवाई में बनी नई सरकार में कानून मंत्री की शपथ लेने वाले एमएलए कार्तिकेय सिंह के सामने सिर मुंडाते ही ओले पड़ने वाली स्थिति बन गई है। कानून मंत्री के खिलाफ अपरहण के मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है।

कानून मंत्री के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने से राज्य की राजनीति में भारी गर्माहट आ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए कहा है कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं है। एक ही दिन पहले कानून मंत्री पद की शपथ लेने वाले एमएलए कार्तिकेय सिंह को किडनैपिंग के एक मामले में अदालत के सामने हाजिर होना था, लेकिन अदालत में हाजिर नहीं होने के बाद अदालत की ओर से कानून मंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर देने से सरकार सवालों के घेरे में आ गई है।

बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम से जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनके सामने कानून मंत्री के अरेस्ट वारंट का मामला दाग दिया। उन्होंने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए बात का जवाब टाल दिया।

Tags:    

Similar News