विदा हो बीजेपी वाम-हरे कृष्णा हरे राम
पश्चिम बंगाल भाजपा और टीएमसी के बीच सत्ता के लिए चल रही जंग में अब नारों की लडाई भी तरकश का तीर बन गई है।
हुबली। पश्चिम बंगाल भाजपा और टीएमसी के बीच सत्ता के लिए चल रही जंग में अब नारों की लडाई भी तरकश का तीर बन गई है। जिससे राजनैतिक माहौन रोचक बन गया है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के जय श्रीराम के नारे का जवाब ममता बनर्जी ने भी अब नारे से ही दिया है। पश्चिम बंगाल के हुबली में आज एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो बीजेपी-वाम का नारा देकर जुबानी जंग मंे रोचकता ला दी।
गौरतलब है कि शनिवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर आयोजित किये गये कार्यक्रम के दौरान जब टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी को बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे। इससे नाराज सीएम ममता बनर्जी ने सरकारी कार्यक्रम में अपमान का आरोप लगाते हुए भाषण देने से मना कर दिया था।
सोमवार को हुबली में हुई रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आप अगर अपने घर मे किसी को आने के लिए निमंत्रण देते हैं तो आने पर अपमान करेंगे क्या ? नेताजी के समारोह में गयी थी। कुछ उग्र लोगों ने मुझे अराजकता की बंदूक दिखाई तो मैं भी संदूक दिखाउंगी। अगर केवल नेताजी के नारे लगाते तो अलग बात थी। इससे पहले भी महापुरुषों को लेकर कई गलतियां की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने टीएमसी छोड़ भाजपा में जा रहे नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा, कि भाजपा वाशिंग मशीन है। हम केवल सम्मानित लोगों को ही अपनी पार्टी में लेंगे। चोरों के लिए टीएमसी में कोई जगह नही है। मैं दूसरे दलों के सम्मानित लोगों को कहूंगी कि ट्रेन छूटने वाली है, जल्दी जाओ। तुम लोगों को टीएमसी का टिकट नहीं मिलने वाला। इसीलिए भाजपा में जा रहे हो।
उन्होंने कहा कि बंगाल कंगाल नहीं है। भाजपा टीवी वालों को डराकर सिर्फ टीवी पर जीत रही है। जो बूथ कर्मी है, वही पार्टी के लिए सबसे अहम काम करते है। उन्होंने कहा कि काम करने से ही नेता बनते है, पेड़ से अचानक गिरकर नेता नहीं बनते। अगर पैसा देते हैं तो पैसा ले लीजिए, चिकेन और चावल खा लेना। लेकिन वोट मत देना। भाजपा खुद ही अपने पार्टी दफ्तरों में आग लगा रही है। बाहरी गुंडो को अपने राज्य में घुसने नही देंगे।
उन्होंने कहा कि नेताजी के लिए आयोजित समारोह में नेताजी को ही अपमानित किया गया है, कुछ लोगों ने मुझे परेशान किया। मैं पश्चिम बंगाल की पहरेदार हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झूठे वीडियो बनाती है। करोड़ों रूपये खर्च करके फेक न्यूज बनाती है।