घोसी उपचुनाव- सपा कैंडिडेट के बेटे ने पुलिस को दी धमकी- मुकदमा दर्ज

पूर्व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ सात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने से राजनीति के क्षेत्र में भारी गर्माहट आ गई है।

Update: 2023-09-03 11:55 GMT

मऊ। घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के बेटे के खिलाफ पुलिस को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ सात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने से राजनीति के क्षेत्र में भारी गर्माहट आ गई है। रविवार को जनपद मऊ की घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह के खिलाफ पुलिस को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।


कुर्ती जाफरपुर चौकी पर तैनात सिपाही सतीश कुमार यादव को धमकी देने के मामले में यह मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में घोसी के ब्लाक प्रमुख रह चुके सुजीत सिंह के खिलाफ थाना कोपागंज के भीतर सात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि सपा कैंडिडेट के बेटे ने सिपाही को कहा है कि तुम्हारे चौकी इंचार्ज को जूते से पीटेंगे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज होने के बाद अब राजनीतिक हलकों में भारी गर्माहट आ गई है।Full View

Tags:    

Similar News