दिया झटका- पांच बार के विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा

बीजू जनता दल को टाटा बाय-बाय कहने वाले विधायक ने अपने इस्तीफा का कोई कारण नहीं बताया है।

Update: 2024-03-02 09:24 GMT

भुवनेश्वर। चुनाव को नजदीक देख राजनेताओं में मची भगदड़ के चलते एमपी एमएलए की निष्ठा बदलने लगी है। पांच बार के विधायक ने अपनी पार्टी से इस्तीफा देते हुए अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए उसका दरवाजा खटखटाया है।

शनिवार को उड़ीसा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के पांच बार के विधायक अरबिंद धाली ने पार्टी से अपना पीछा छुड़ाते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि वह अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।

शनिवार को खोरधा जनपद की जयदेव विधानसभा सीट से विधायक अरविंद थाली ने कहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो एवं राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को ईमेल के माध्यम से भेज दिया है। बीजू जनता दल को टाटा बाय-बाय कहने वाले विधायक ने अपने इस्तीफा का कोई कारण नहीं बताया है।

बीजू जनता दल से इस्तीफा देने वाले अरबिंद धाली पहली बार वर्ष 1992 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मलकानगिरी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। उन्होंने लगातार दो योजनाओं तक इस सीट पर अपना कब्जा जमा कर रखा। इसके बाद बीजू जनता दल में शामिल हुए अरबिंद धाली वर्ष 2009 में जयदेव निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के लिए चुने गए। वर्ष 2019 में हुए इलेक्शन में भी अरविंद थाली ने यहां से चुनाव जीता था और वह पटनायक सरकार में परिवहन एवं निगम मंत्री थे।

Tags:    

Similar News