आग बबूला हुए BJP विधायक ने चौकी इंचार्ज को लगाई लताड और सुनाई खरी खोटी

कार में सवार होकर जा रहे बीजेपी एमएलए ने जब पुलिस चौकी के बाहर गहमागहमी देखी तो वह माजरा जानने के लिए वहां पर रुक गए।

Update: 2022-11-19 09:39 GMT

सीतापुर। कार में सवार होकर जा रहे बीजेपी एमएलए ने जब पुलिस चौकी के बाहर गहमागहमी देखी तो वह माजरा जानने के लिए वहां पर रुक गए। इस दौरान पता चला कि चौकी प्रभारी चालान का कोटा पूरा करने के लिए बेकसूर होने के बावजूद एक युवक का गलत तरीके से चालान कर रहा है। इस पर बीजेपी एमएलए ने चौकी प्रभारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई और क्षेत्राधिकारी को शिकायत करते हुए चौकी प्रभारी के कारनामे बताएं।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनीष रावत शुक्रवार की देर रात अपने काफिले के साथ मास्टर बाग से सिधौली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने मास्टर बाग चौकी के पास एक युवक और पुलिसकर्मी को आपस में उलझते हुए देखा तो वह मामला जानने के लिए मौके पर रुक गए।

इस दौरान पता चला कि पुलिसकर्मी बहस कर रहे युवक का बिना वजह चालान कर रहा है और मास्टर बाग चौकी इंचार्ज अपना कोटा पूरा करने के चक्कर में लोगों के वाहनों के गलत तरीके से चालान काट रहे हैं। बीजेपी विधायक मनीष रावत इसी बात को लेकर दरोगा के ऊपर आग बबूला हो गए और उन्होंने मास्टर बाग चौकी प्रभारी को लताड लगाते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई। शनिवार को बीजेपी विधायक ने क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर चौकी प्रभारी के कारनामों की जानकारी दी और कहा कि लोगों को बिना वजद परेशान नही किया जाये।

Tags:    

Similar News