BJP के पूर्व MLA ने झेली फजीहत- ग्रामीणों ने घुसने नहीं दिया गांव में

श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर मैदान में उतरे त्यागी समाज के लोगों के हाथों BJP विधायक को फजीहत कराने को मजबूर होना पड़ा

Update: 2022-08-13 10:25 GMT

मुजफ्फरनगर। नोएडा में हुए श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर मैदान में उतरे त्यागी समाज के लोगों के हाथों भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक को फजीहत कराने को मजबूर होना पड़ा है। गांव में लोगों से मुलाकात पहुंचे एमएलए का विरोध करते हुए त्यागी समाज के लोगों ने भाजपा नेता को गांव के भीतर नहीं घुसने दिया। लाव लश्कर के साथ पहुंचे  एक्सएमएलए को इस फजीहत के बाद वापस लौटने को मजबूर होना पडा।

शनिवार को पुरकाजी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे प्रमोद ऊंटवाल जब अपने लाव लश्कर के साथ इलाके में सक्रियता जारी रखते हुए विधानसभा क्षेत्र के त्यागी बाहुल्य गांव खाईखेड़ी में पहुंचे तो उनके आने की भनक मिलते ही त्यागी समाज के लोग इकट्ठा होकर गांव के बाहर पहुंच गए और उन्होंने श्रीकांत त्यागी प्रकरण में सांसद महेश शर्मा की गतिविधियों के संबंध में गहरा रोष जताया और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्व एमएलए को चारों तरफ से घेर लिया।

इस दौरान भाजपा के एमएलए की ग्रामीणों के हर खूब फजीहत हुई जिसके चलते भाजपा के पूर्व एमएलए गांव में नहीं घुस सके और अपने लाव लश्कर के साथ वहां से वापस लौटने को मजबूर हुए।

उल्लेखनीय है कि नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ गाली गलौज के मामले को लेकर जेल में बंद श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सांसद महेश शर्मा की ओर से की गई लामबंदी को लेकर त्यागी समाज सांसद की गतिविधियों के संबंध में पूरी तरह से नाराज हैं। जिसके चलते त्यागी बिरादरी के गांव में भाजपा नेताओं का विरोध करते हुए पार्टी नेताओं का गांव में प्रवेश बंद कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News