पुण्यतिथि पर याद आए पूर्व मंत्री- सपाइयों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

उन्होंने अपने कार्यकाल में नगर का विकास कर इसका कायाकल्प करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी।

Update: 2022-08-19 11:51 GMT

मुजफ्फरनगर। पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप को याद करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में नगर का विकास कर इसका कायाकल्प करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप की पुण्य तिथि पर हुई श्रद्धाजंलि सभा में शामिल हुए सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सपा नेताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप ने कई बार जनप्रतिनिधि रहते हुए विकास से अछूते चल रहे मुजफ्फरनगर के विकास को गति देते हुए शहर का कायाकल्प कराने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। पूर्व मंत्री ने शहर विकास की नई इबारत लिखते हुए मुजफ्फरनगर को पूरे प्रदेश में एक विशेष पहचान दिलाई। इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने सांप्रदायिक एकता एवं भाईचारे को हमेशा प्रमुखता देते हुए इसे मजबूती प्रदान की और बिना किसी भेदभाव के हर जाति वर्ग के लोगों को गले लगाया और उन्हें समुचित सम्मान दिया। पूर्व मंत्री अमीर एवं गरीब लोगों के साथ हर समय खड़े रहे। जिसके चलते पूर्व मंत्री ने लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छुआ। इसलिए जनपद की जनता आज भी पूर्व मंत्री को अपने दिल के भीतर विशेष स्थान देती है।

सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सपा व्यापार सभा राहुल वर्मा, सपा व्यापार सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुमित खेड़ा, सपा अल्पसंख्यक सभा निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी, सपा लोहिया वाहिनी के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी, डॉ इसरार अल्वी, नोशाद आलम, शोएब अख्तर, योगेंद्र बरवाला, गजेंद्र चौधरी, अंकित चौधरी,मयंक वर्मा, नियाज हैदर आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News