पूर्व मंत्री ने मांगी माफी- भरी पंचायत में BJP कैंडिडेट ने सौंपा...
पूर्व मंत्री ने किसान नेताओं को भरोसा दिलाया है कि वह उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे रद्द कर देंगे।
फतेहाबाद। राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में टोहाना विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने किसानों से माफी मांगी। किसानों की पंचायत में पहुंचे पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने किसान नेताओं को अपना माफी नामा सौंपने के बाद हाथ जोड़ें।
हरियाणा में फतेहाबाद जनपद की टोहाना विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने इसी साल की 12 मार्च को जिस समय वह गठबंधन सरकार के मंत्री थे और इस दौरान हुए विरोध प्रदर्शन में उनकी किसानों से धक्का-मुक्की मुखी हो गई थी, इस मामले में किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर अब बीजेपी उम्मीदवार ने किसानों से माफी मांगी है।
शुक्रवार को किसानों की पंचायत में पहुंचे पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने मौके पर मौजूद किसान नेताओं को अपना माफीनामा सौंपा और हाथ जोड़कर माफी मांगी।
पूर्व मंत्री ने किसान नेताओं को भरोसा दिलाया है कि वह उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे रद्द कर देंगे।
बीजेपी उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री के माफीनामे को लेकर किसान नेताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री को किसानों को धक्के मारने और पर्चे रद्द कराने के मामले में माफी दी गई है। परंतु चुनाव में उनका कोई समर्थन नहीं किया जाएगा और भाजपा का विरोध आगे भी जारी रहेगा।