पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक हुए भाजपा में शामिल
बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र सहित अन्य दलों के नेताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र सहित अन्य दलों के नेताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यहां पार्टी कार्यालय में मिश्र और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनीष रावत को भाजपा में शामिल कराया। उन्होंने मिश्र और रावत के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के जनाधार को मजबूती मिलने का दावा करते हुये उनका भाजपा परिवार में शामिल होने के लिये स्वागत किया।
गौरतलब है कि मिश्रा, भाजपा की रामप्रकाश गुप्ता सरकार में राज्य मंत्री और बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। वह भदोही की औराई सीट से विधायक रहे हैं। बसपा में वह पार्टी के ब्राह्मण चेहरा भी माने जाते थे। वहीं, रावत पिछले चुनाव में सीतापुर की सिधौली सीट से सपा के विधायक चुने गये थे। सपा ने उनकी जगह हाल ही में बसपा छोड़कर आये हरगोविंद भार्गव को सिधौली सीट से टिकट दे दिया। टिकट कटने से दुखी होकर रावत फूट फूट कर रोने के कारण चर्चा में आये थे। उन्होंने कहा कि सपा की वादा खिलाफी और जनभावनाओं को नजरंदाज किये जाने के कारण उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।