पूर्व IPS ने आयोग से की शिकायत- CM के भाषण को बताया आचार...
अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में इलेक्शन कमीशन से विधिक कार्यवाही की मांग उठाई है।
मेरठ। आईपीएस अधिकारी रहे अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेरठ एवं मथुरा में दिए गए भाषण को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इस मामले की शिकायत इलेक्शन कमीशन को जानकारी देकर की है।
शुक्रवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इलेक्शन कमिशन को शिकायत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेरठ एवं मथुरा में दिए गए भाषण में धार्मिक तनाव को बढ़ाने वाली टिप्पणियां की गई है।।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा एवं मेरठ में दिए अपने भाषण में राम मंदिर का उल्लेख करते हुए जो टिप्पणियां की है वह समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाली है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री की यह टिप्पणियां धर्म के नाम पर वोट हासिल करने की तरफ इशारा करती है जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में इलेक्शन कमीशन से विधिक कार्यवाही की मांग उठाई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च को मेरठ एवं मथुरा में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि 500 साल बाद रघुवीर ने अवध में होली खेलते हुए साक्षात दर्शन दिया है।