सीएम से बोले पूर्व सीएम- एक क्वार्टर पीने वालों को बख्श दे भाई

शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से मौजूदा मुख्यमंत्री को दी गई सलाह के बाद सियासी हलकों में चर्चा शुरू हो गई है

Update: 2022-11-09 06:27 GMT

नई दिल्ली। शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से मौजूदा मुख्यमंत्री को दी गई सलाह के बाद सियासी हलकों में चर्चा शुरू हो गई है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री जीतन सिंह मांझी का कहना है कि राज्य में शराबबंदी की वजह से बिहार की जेलें इस समय भरी हुई है, जिसकी समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री को एक क्वार्टर शराब पीने वालों को नहीं पकड़ने का निर्देश देना चाहिए।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लोगों के शराब पीने का एक तरह से समर्थन करते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव दिया है कि राज्य में एक क्वार्टर पीने वाले लोगों को पकड़कर जेल नहीं भेजा जाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से दिए गए इस बयान के बाद अब राज्य के सियासी हलकों में चर्चा शुरू हो गई है। मांझी का यह बयान बिहार में शराब के उपभोग को रोकने के लिए नीतीश कुमार द्वारा अपनी रणनीति में किए गए बदलाव के बाद आया है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि वैसे तो वह शराबबंदी के पक्ष में हैं लेकिन शर्त यह भी है कि इसे सही तरीके से लागू किया जाना चाहिए। मौजूदा समय में हालात कुछ ऐसे हैं कि शराब पीने के आरोप में गरीब लोग तो जेल में बंद है और बड़े बड़े तस्कर आराम के साथ बाहर शराब बेचते हुए घूम रहे हैं।

बिहार हो या गुजरात हालात तकरीबन सभी जगह एक जैसे हैं।

Tags:    

Similar News