पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी में हुए शामिल
सत्तारुढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार मार्टिन डांगो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए है।
शिलांग। मेघालय विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सत्तारुढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार मार्टिन डांगो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए है।
पांच बार विधायक रहे डांगो ने अपने समर्थकों द्वारा यह दावा करने के बाद एनपीपी से इस्तीफा दे दिया कि सत्ता पक्ष द्वारा उन्हें आर्थिक रूप से उपेक्षित किया गया था।
इससे पहले श्रीडांगो ने अपने समर्थकों के साथ 28 जनवरी को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से भी मुलाकात की थी। डांगो रानीकोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लडेंगे। मेघायल में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने समर्थकों के फैसले को मान लिया है , हालांकि डांगो ने एनपीपी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
डांगो ने पहली बार 1998 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था। बाद में वह 2003 में कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 2018 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और एनपीपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए।