पहले TMC के लिए रोड शो- अब महिमा चौधरी ने मांगे BJP के लिए वोट

लोकसभा और विधानसभा के चुनावी सीजन में फिल्म अभिनेताओं का चुनाव प्रचार करना कोई नई बात नहीं बल्कि एक सामान्य सी बात है।

Update: 2021-04-12 10:15 GMT

कोलकाता। लोकसभा और विधानसभा के चुनावी सीजन में फिल्म अभिनेताओं का चुनाव प्रचार करना कोई नई बात नहीं बल्कि एक सामान्य सी बात है। लेकिन फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी ने अजब गजब नजीर पेश करते हुए अपने चुनाव प्रचार अभियान से राजनीतिक दलों को आईना दिखा दिया है। फिल्म अभिनेत्री ने दिखाया है कि केवल नेताओं के लिये ही नही बल्कि फिल्म अभिनेताओं के लिए कोई भी दल अछूत नहीं है।  लोकसभा और विधानसभा चुनाव

दरअसल सोमवार को फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी ने पश्चिम बंगाल के लेक टाउन इलाके में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। जबकि महिमा चौधरी ने पिछले हफ्ते ही तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए एक रोड शो में हिस्सेदारी की थी। भाजपा और टीएमसी के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है।

दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं। 294 सदस्यों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए दोनों पार्टियां सत्ता की लड़ाई के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। सोमवार को फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी लेक टाउन क्षेत्र के सब्यसाची दत्ता में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगती हुई दिखाई दी। इससे पहले फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी बीती 5 अप्रैल को ही कमरहाटी में टीएमसी उम्मीदवार मदन मित्रा के लिए एक रोड शो में अपनी हिस्सेदारी करते हुए दिखाई दी थी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 8 चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके चलते आगामी 29 अप्रैल को आठवां चरण समाप्त होगा। चुनाव परिणाम 2 मई को आने की उम्मीद है ।



Tags:    

Similar News