पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज-कई जगह छापे

अधिकारी सचिन वाजे समेत अन्य अधिकारियों को मुंबई के बार एवं रेस्टोरेंट में से 100 करोड़ प्रतिमा वसूली करने को कहा था

Update: 2021-04-24 05:57 GMT

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 100 करोड़ प्रतिमाह की वसूली के आरोपों को लेकर अपनी कुर्सी गंवाने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए एफआईआर दर्ज की है और उनके कई ठिकानों पर दबिश देकर तलाशी कर रही है।

दरअसल सीबीआई ने 100 करोड़ प्रतिमाह वसूली के आरोप झेल रहे राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से मामला अपने हाथ में लेने के बाद पूछताछ की थी। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद अनिल देशमुख को अपने गृह मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी और हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू की है। अधिकारियों के मुताबिक जांच पड़ताल के दौरान सीबीआई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत अनिल देशमुख और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के लिए पर्याप्त प्रथम दृष्टया सामग्री मिली है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने मुंबई में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 25 मार्च को अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए आपराधिक जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत अन्य अधिकारियों को मुंबई के बार एवं रेस्टोरेंट में से 100 करोड़ प्रतिमा वसूली करने को कहा था।



Tags:    

Similar News