राहुल की जीभ काटने पर 11लाख का ऐलान करने वाले MLA पर FIR
पुलिस कर्मी द्वारा विधायक संजय गायकवाड की कार धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
बुलढाणा। खुद को सुर्खियों में लाने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपए के इनाम का ऐलान करने वाले शिवसेना शिंदे के विधायक पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र की बुलढाणा विधानसभा सीट से शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ राहुल गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान की बाबत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
विवादित बयान देकर खुद को सुर्खियों में लाने वाले विधायक संजय गायकवाड ने सोमवार को कहा था कि राहुल गांधी पिछड़ों एवं आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, उन्हें इसका इनाम मिलेगा और जो भी राहुल गांधी कि जब कटेगा उसे 11 लाख रुपए दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही एक पुलिस कर्मी द्वारा विधायक संजय गायकवाड की कार धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस मामले को लेकर चारों तरफ हुई छिछालेदारी के बाद गायकवाड की ओर से लीपापोती करने के लिए दी गई सफाई में कहा गया था कि पुलिस कर्मी ने उनकी कार के अंदर उल्टी करने के बाद स्वेच्छा से कार को साफ किया था