अंतिम संस्कार से इंकार-रिश्वत मांगने के आरोपी BJP मंत्री के खिलाफ FIR
कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने वाले ठेकेदार के परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है;
नई दिल्ली। सरकारी ठेके में 40 फ़ीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने वाले ठेकेदार के परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है। मामले से बैकफुट पर आई पुलिस ने कांट्रैक्टर से रिश्वत मांगने के आरोपी भाजपा सरकार के मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इससे पहले सरकार की ओर से इस मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई थी। ठेकेदार के परिवारजनों का कहना है कि जब तक मंत्री को गिरफ्तार नहीं किया जाता है उस समय तक वह ठेकेदार का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री के एस ईश्वरप्पा के खिलाफ सरकारी ठेके में 40 फ़ीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने वाले ठेकेदार के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सरकारी ठेके में कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल के भाई की शिकायत पर पुलिस द्वारा मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का यह कदम उठाया गया है।
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश सरकार की ओर से इस मामले की जांच पुलिस को सौंप दी गई थी, लेकिन मृतक ठेकेदार के परिजनों का कहना है कि जब तक मृतक ठेकेदार से रिश्वत मांगने के आरोपी मंत्री को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक वह ठेकेदार संतोष पाटिल का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
उधर इस मामले को लेकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर रिश्वत मांगने के आरोपी मंत्री की बर्खास्तगी की मांग उठाई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि हमने राज्यपाल के साथ मुलाकात करते हुए उनसे इस मामले में हस्तक्षेप कर मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई है।