फर्जी मतदान को लेकर सपा भाजपा में मारपीट- सपा नेता को जमीन पर..
थोड़ी देर में लात घूंसे चलने लगे, हंगामा बढ़ता देख दौड़ी पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को खदेड़ा।
कन्नौज। शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत आज जनपद भर में हो रहे मतदान में वोटर जमकर हिस्सेदारी लेते हुए अपने फैसले को मतपेटियों के भीतर बंद कर रहे हैं। इस दौरान इलेक्शन लड़ रहे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की आपस में वोट डालने को लेकर कहासुनी और जोरदार झड़पें भी हो रही है। एक पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए जब सपा समर्थकों ने हंगामा कर दिया तो देखते ही देखते भाजपा समर्थकों के साथ उनकी गाली गलौज शुरू हो गई। थोड़ी देर में लात घूंसे चलने लगे, हंगामा बढ़ता देख दौड़ी पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को खदेड़ा।
बृहस्पतिवार को गुरसहायगंज कस्बे के सरोजनी देवी आर्य इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों का आमना सामना हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर फर्जी मतदान करने के आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने में जुट गए। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच लात घूंसे चलने लगे, जिससे पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी फैल गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान आसपास मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बनकर इस हंगामे को आराम के साथ देखते रहे, लेकिन जब मामला हद से बाहर होने लगा तो पुलिसकर्मियों ने लाठी थामकर दोनों पक्षों को धकियातें हुए वहां से खदेड़ा।