सताया सरकार जाने का डर- अब विधायकों को एअरलिफ्ट करने की तैयारी
सरकार चले जाने की चिंता में बुरी तरह से आहत हुए प्रबंधन द्वारा अब विधायकों को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की तर्ज पर सरकार चले जाने की चिंता में बुरी तरह से आहत हुए प्रबंधन द्वारा अब विधायकों को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। झारखंड में चल रही सियासी हलचल के बीच गठबंधन के विधायकों को ले जाने के लिए इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट बुक की गई है। सभी विधायक एवं मंत्रियों को मुख्यमंत्री आवास पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है।
मंगलवार को अचानक से घटे घटनाक्रम के अंतर्गत राज्य में चल रही हलचल में आज तेजी लाते हुए सरकार के गठबंधन में सभी दलों को विधायकों को रायपुर में शिफ्ट करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। विधायकों की एअरलिफ्टिंग के लिए रांची एयरपोर्ट में इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट बुक कराई गई है। बताया जा रहा है कि आज शाम तक 4.30 बजे गठबंधन विधायकों को रायपुर ले जाया जा सकता है।
निर्धारित की गई योजना के मुताबिक गठबंधन के सभी विधायक एवं हेमंत सोरेन सरकार के सभी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच रहे हैं। उधर रायपुर एयरपोर्ट पर भी विधायकों के पहुंचाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
विधायकों को बसों के माध्यम से एयरपोर्ट से नया रायपुर के मेफेयर रेसोर्ट्स में ले जाया जाएगा। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में 30 और 21 अगस्त की बुकिंग विधायकों के लिए कराई गई है।
उधर मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड में महाराष्ट्र की तर्ज पर हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है। भारतीय जनता पार्टी राज्य के भीतर भी काला अध्याय लिखने का काम कर रही है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है और जनता उसे नकार रही है।
उन्होंने हुंकार भरी है कि हम बहुत मजबूत हैं और एकजुट हैं। भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।