जिला पंचायत में भेदभाव पर भड़की किसान यूनियन-दिया हंगामापूर्ण धरना

जिला पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित हुए सदस्यों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं कर सकते हैं

Update: 2021-12-28 11:05 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत की ओर से कराए जाने वाले विकास कार्यों में भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि विकास के नाम पर भेदभाव बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित हुए सदस्यों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं कर सकते हैं।

मंगलवार को पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिला पंचायत में विपक्षी जिला पंचायत सदस्य पूरे लाव लश्कर के साथ जिला मुख्यालय पर स्थित जिला पंचायत कार्यालय के प्रांगण में पहुंचे और जिला पंचायत अध्यक्ष के ऊपर जनपद में कराए जाने वाले विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए धरना देना शुरू कर दिया। इस दौरान विपक्षी सदस्यों की ओर से जोरदार नारेबाजी भी की गई। धरने पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि वह इस बात को भलीभांति जानते हैं कि जिला पंचायत को पर्दे के पीछे रहकर कौन संचालित कर रहा है। मगर निर्वाचित सदस्यों के साथ किसी भी सूरत में विकास कार्यों को लेकर जरा भी भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि पक्ष हो या विपक्ष जिला पंचायत पर सभी का बराबर का हक है। राकेश टिकैत ने चेतावनी दी है कि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा वह भली भांति जानते हैं कि हमारें द्वारा क्या किया जा सकता है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के धर्मेंद्र मलिक, योगेश शर्मा, शाहिद आलम आदि भाकियू नेताओं के अलावा जिला पंचायत में विपक्ष के सभी सदस्य मौजूद रहे।



Tags:    

Similar News