किसानों का भारत बंद- हाईवे पर अन्नदाताओं का कब्जा- सब्जी मंडी भी बंद

लंबी दूरी के वहां या तो अन्य मार्गो से होकर निकल रहे हैं अन्यथा वह सड़क किनारे खड़े हो गए हैं।;

Update: 2024-02-16 05:41 GMT

मुजफ्फरनगर। फसलों के एमएसपी पर गारंटी समेत दर्जन भर मांगों को लेकर किसानों की ओर से बुलाएं गये ग्रामीण भारत बंद की सफलता के लिए अन्नदाता हाईवे समेत अन्य चिन्हित सड़कों पर अपना डेरा जमाते हुए धरना देकर बैठ गए हैं। जिससे वाहनों के पहिए या तो थम गए हैं अथवा अन्य स्थानों से होकर वाहनों को निकलना पड़ रहा है। भारत बंद की सफलता के लिए सब्जी मंडी को भी बंद रखा गया है।

शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बुलाएं गये भारत बंद की सफलता के लिए अन्नदाता हाईवे समेत अन्य सड़कों पर आंदोलन करते हुए धरना देकर बैठ गए हैं। खतौली में नावला कोठी और पुरकाजी में भूराहेडी कट पर किसानों का जमावड़ा लगने की वजह से हाईवे पर दौड़ने वाले यातायात की गति मंद पड़ गई है। लंबी दूरी के वहां या तो अन्य मार्गो से होकर निकल रहे हैं अन्यथा वह सड़क किनारे खड़े हो गए हैं।

जनपद मुजफ्फरनगर के नावला कोठी एवं पुरकाजी क्षेत्र में भूराहेड़ी कट पर किसान धरना देकर बैठे हैं। उधर मुजफ्फरनगर में सब्जी मंडी के बंद रहने से आज आम दिनों जैसी चहल-पहल पूरी तरह से गायब रही।

भारत बंद की वजह से किसान आज मंडी में अपनी सब्जी एवं अन्य उत्पाद लेकर नहीं पहुंचे थे, इसलिए आढ़तियों ने भी अपनी आढतें नहीं लगाई है। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से कहा गया है कि सवेरे 6:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक सभी कृषि गतिविधियों और मनरेगा समेत अन्य ग्रामीण कामकाज बंद रहेंगे और किसान एवं मजदूर अपने काम पर नहीं जाएंगे।

Tags:    

Similar News