चर्चित स्वामी की पार्टी भी लड़ेगी लोकसभा चुनाव- खुद भी होंगे उम्मीदवार
स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी ने अब लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से अलग होकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वह खुद भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे ।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया था। जिसके स्वामी प्रसाद मौर्य खुद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी ने अब लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
खुद स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि देवरिया से उन्होंने एसएन चौहान को अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।