केन्द्रीय मंत्री की बर्खास्तगी के बिना संभव नहीं है निष्पक्ष जांच : संजय सिंह

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो बयान जारी कर योगी सरकार से सवाल किया है

Update: 2021-10-04 15:23 GMT

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि लखीमपुर कांड की निष्पक्ष जांच तभी संभव है जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त किया जाए।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो बयान जारी कर योगी सरकार से सवाल किया है कि क्या उनके राज में निर्दोष किसानों की हत्या के बाद शोक संवेदना जताने के लिए जाना भी अपराध हो गया है, आखिर उन्हें किस अपराध में इस तरह गिरफ्तार किया गया है।

उन्होने कहा कि आरोपों के घेरे में आए मंत्री पुत्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी राज्यसभा सांसद संजय सिंह लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने के लिए रविवार देर रात लखनऊ से रवाना हुए थे लेकिन सीतापुर में पुलिस बल लगाकर रोक लिया गया। सांसद को हिरासत में लेकर पुलिस एक स्थानीय गेस्ट हाउस में ले गई।


वार्ता

Tags:    

Similar News