जिले में कुछ बूथ पर EVM में गड़बड़ी
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान वाले जालौन जिले में एक दो स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने पर देर से मतदान शुरु हो सका।
उरई। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान वाले जालौन जिले में एक दो स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने पर देर से मतदान शुरु हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन जिले की कालपी विधानसभा सीट पर आटा के अकोढ़ी में सुबह सात बजे मतदान शुरु होने पर एक ईवीएम ना चलने की सूचना मिली है। जबकि उरई जालौन विधानसभा क्षेत्र में गुढ़ा गांव के बूथ संख्या 470 में ईवीएम खराब होने के कारण नौ बजे तक मतदान शुरु नहीं हो सका।
उरई जालौन सीट पर ही पहाड़गांव में करीब 50 मिनट बाद मशीन चालू हो पाने के कारण देर से मतदान शुरु हो सका। इस सीट पर कस्बा कोटरा में ईवीएम मशीन खराब होेने के कारण कुछ समय के लिये मतदान रोकना पड़ा। जिला निर्वाचन कार्यालय ने ईवीएम में शिकायतों वाले बूथ पर मशीन बदलकर मतदान सुचारु कराने का भरोसा दिलाया है।