चुनाव से पहले ही झटका-इस दल के प्रत्याशी को किया जिला बदर
कांग्रेस की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवार को प्रशासन की ओर से जिला बदर करने का आदेश दिया गया है
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले ही अलीगढ़ के भीतर कांग्रेस उम्मीदवार को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवार को प्रशासन की ओर से जिला बदर करने का आदेश दिया गया है।
शनिवार को प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार सलमान इम्तियाज को जिला बदर किए जाने की जानकारी देते हुए बताया है कि कांग्रेस उम्मीदवार सलमान इम्तियाज के आवास पर 14 जनवरी दिन शुक्रवार को उन्हें जिला बदर की जाने का आदेश चस्पा किया है। उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ सदर विधानसभा सीट से सलमान इम्तियाज ने वृहस्पतिवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया था। शनिवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पटेल की ओर से बताया गया है कि सलमान इम्तियाज के ऊपर गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के आधार पर यह प्रतिबंध लगाया गया है। क्योंकि वह महानगर की शांति के लिए खतरा बन रहे थे। उल्लेखनीय है कि सलमान इम्तियाज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं और उनके ऊपर पहले भी मार्च 2020 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीएए के विरोध में आंदोलन के मद्देनजर प्रतिबंध लगाया गया था। उस समय अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कई अन्य छात्र नेताओं के खिलाफ भी इस तरह के प्रतिबंध आदेश जारी किए गए थे।