अंग्रेजी के पैरोकार MP बोले - हिंदी भाषी लोग यहाँ साफ करते हैं टॉयलेट
अंग्रेजी की पैरोकारी करते हुए डीएमके सांसद ने कहा कि हिंदी भाषी लोग तमिलनाडु में आकर सड़क एवं टॉयलेट साफ करते हैं
चेन्नई। अंग्रेजी की पैरोकारी करते हुए डीएमके सांसद ने विवादित बयान दे डाला है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश एवं बिहार के हिंदी भाषी लोग तमिलनाडु में आकर सड़क एवं टॉयलेट साफ करते हैं, जो लोग अंग्रेजी सीखते हैं उन्हें आईटी कंपनियों में अच्छी नौकरी मिलती है।
तमिलनाडु के डीएमके सांसद दया निधि मारन द्वारा उत्तर प्रदेश एवं बिहार के हिंदी बोलने वाले लोगों को लेकर दिए गए विवादित बयान का वीडियो भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया है कि हिंदुओं के साथ सनातन को गाली देना तथा लोगों को क्षेत्रवाद में बांटकर राजनीति करना इंडिया का डीएनए है।
भाजपा द्वारा वायरल किए गए वीडियो में तमिलनाडु के डीएमके सांसद दया निधि मारन यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उत्तर प्रदेश एवं बिहार के हिंदी बोलने वाले लोग तमिलनाडु में आकर टॉयलेट एवं सड़क साफ करते हैं। हिंदी केवल वही लोग सीखते हैं जिन्हें अंग्रेजी बोलनी नहीं आती है। दया निधि मारन यहीं पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा है कि जो लोग अंग्रेजी सीखने हैं उन्हें आईटी कंपनियों में अच्छी नौकरी प्राप्त होती है।
उल्लेखनीय है कि दयानिधि मारन द्वारा दिया गया यह पहला मामला नहीं है बल्कि हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान डीएमके सांसद डॉक्टर सेंथिल कुमार ने उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश आदि हिंदी भाषी राज्यों को गोमूत्र स्टेटस बताया था।