दिल्ली में चुनाव का शंखनाद- 5 फरवरी को मतदान- 8 फरवरी को रिजल्ट

चुनावी प्रक्रिया को खत्म करने में समय लगता है और यह सब एक निश्चित प्रोटोकॉल के अंतर्गत होता है।;

Update: 2025-01-07 09:31 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान करते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने एक दौर में इलेक्शन कराने की घोषणा की है। राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले मतदान के नतीजे 8 फरवरी को डिक्लेअर किए जाएंगे।

मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए एक चक्र में आगामी 5 फरवरी को मतदान करने का ऐलान करते हुए कहा है कि 8 फरवरी को इलेक्शन के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावी प्रक्रिया में होने वाली गड़बड़ी के आरोपों को लेकर तकरीबन आधे घंटे तक फैक्ट्स के साथ सफाई देते हुए कहा कि चुनाव में वोटर बढ़ाने और खास वर्ग को टारगेट करने के आरोप पूरी तरह से गलत है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनावी प्रक्रिया को खत्म करने में समय लगता है और यह सब एक निश्चित प्रोटोकॉल के अंतर्गत होता है।Full View

Tags:    

Similar News