चुनाव आयोग का ऐलान- 1 लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

चुनाव आयोग ने लोकसभा की एक और विधानसभा की चार सीटों के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव का ऐलान किया है

Update: 2022-03-12 14:14 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा की एक और विधानसभा की चार सीटों के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव का ऐलान किया है।

चुनाव आयोग ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के अलावा पश्चिम बंगाल के बालीगंज, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर और बिहार की बोचाहन सीट पर उपचुनाव की घोषणा की। इन सीटों पर होने वाले चुनाव की अधिसूचना 17 मार्च को जारी होगी और नामांकन भरने की अंतिम तारीख 24 मार्च है। 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च है। इन सीटों पर चुनाव की मतगणना 16 अप्रैल को होगी।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। उन्होंने भाजपा को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

Tags:    

Similar News