बोले चुनाव आयुक्त- पैसा बांटने की खबर पर 100 मिनट में करेंगे कार्यवाही

देश के सभी जिलाधिकारी से इलेक्शन की बाबत बात की गई है।

Update: 2024-03-16 10:25 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में आचार संहिता लागू करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि हम देश को वास्तव में उत्सव पूर्ण लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबंध है और देश में कहीं भी वोटर के बीच पैसा बांटने की शिकायत पर 100 मिनट के भीतर चुनाव आयोग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता को प्रभावी करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि पूरी दुनिया के नज़रे भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव पर हैं। देश के सभी जिलाधिकारी से इलेक्शन की बाबत बात की गई है।

उन्होंने बताया है कि 85 साल या उससे ऊपर की उम्र वाले मतदाताओं को घर से वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जो कोई पार्टी आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवार को इलेक्शन में खड़ा करेगी, उसे यह बताना पड़ेगा कि उसे ऐसा कोई कैंडिडेट क्यों नहीं मिला? जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि आपराधिक इतिहास वाले प्रत्याशी को भी तीन बार विज्ञापन देकर अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री मतदाताओं को बतानी होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि हिमालय की बर्फीली चोटियों से कन्याकुमारी के समुद्र तट से लेकर राजस्थान के रेगिस्तान से अरुणाचल के जंगल तक प्रजातंत्र को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को से कुशल संपन्न करने के लिए हम हाथी घोड़ा और हेलीकॉप्टर आदि सभी का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा है कि कहीं पर पैसा बांटने की खबर मिलती है तो उसे पर 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि इलेक्शन में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।

Tags:    

Similar News