टिकैत के अल्टीमेटम का असर-मिल उद्घाटन में नही जायेंगे गृह राज्यमंत्री

केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र और किसानों के बीच चल रहा विवाद खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है

Update: 2021-11-23 08:19 GMT

लखीमपुर खीरी। इलाके के सांसद और केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र और किसानों के बीच चल रहा विवाद खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। सरकारी कार्यक्रमों में भी गृह राज्य मंत्री के शामिल होने पर किसानों की ओर से लगातार आपत्ति जताते हुए उनका विरोध किया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन के नेता की ओर से दी गई चेतावनी के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने संपूर्णानगर मिल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने से किनारा कर लिया है। इसके चलते वह शुगर मिल के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल नहीं होंगे।

मंगलवार को केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के निजी सचिव अमित कुमार से बात किए जाने के बाद इस बात की जानकारी मिली है कि बुधवार को संपूर्णानगर में होने वाले शुगर मिल के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल नहीं होंगे। मंत्री का जनपद के बाहर कार्यक्रम लगा है, उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र को लगातार विपक्ष के साथ-साथ किसानों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। जहां समूचा विपक्ष और किसान राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर अडे हुए हैं, वहीं सरकारी कार्यक्रमों में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी का लगातार विरोध किया जा रहा है। लखनऊ में होने वाली डिफेंस की मीटिंग में मंच पर शामिल न होने को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया था। उसके बाद सोमवार को लखनऊ में हुई किसानों की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने जनसभा के मंच से संपूर्णानगर शुगर मिल के उद्घाटन में शामिल होने को लेकर ऐलान किया था कि अगर चंपानगर सहकारी गन्ना मिल के उद्घाटन में गृह राज्य मंत्री शामिल होंगे तो उन्हें जिला गन्ना अधिकारी के दफ्तर में भेजा जाएगा।



Tags:    

Similar News