सिसोदिया को विशेष अदालत में लेकर पहुंचा ईडी- सीबीआई भी कर रही पूछताछ
मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को राजधानी में राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत में पेश किया।
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को राजधानी में राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत में पेश किया।
आप नेता को दिल्ली की 2021-22 की नयी शराब लाइसेंसिंग नीति में कथित अनियमितताओं और गड़बड़ी से संबंधित धन-शोधन में लिप्त होने के आरोप में ईडी ने नौ मार्च को गिरफ्तार किया था और उन्हें अगले दिन अदालत की अनुमति से पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो भी कर रही है।
सीबीआई के मामले में मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं और उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 20 मार्च को पूरी हो रही है। मनीष सिसोदिया की हिरासत की अवधि आज पूरी हो रही है। इस मामले में जांच एजेंसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री और तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य के कविता को दूसरी बार पूछताछ के लिए गुरुवार को राजधानी में ईडी मुख्यालय बुलाया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुयीं।