EC ने जारी किया नोटिफिकेशन- चुनाव के दौरान एग्जिट पोल पर प्रतिबंध

जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल का पब्लिकेशन नहीं किया जा सकेगा।

Update: 2024-09-05 05:28 GMT

नई दिल्ली। आमतौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने का दमखम रखने वाले एग्जिट पोल के पब्लिकेशन पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रोक लगा दी गई है। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल का पब्लिकेशन नहीं किया जा सकेगा।

भारत निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल के पब्लिकेशन पर रोक लगाने की बाबत नोटिफिकेशन जारी किया है।

भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बुधवार 18 सितंबर की सवेरे 7:00 से शनिवार 5 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे तक प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया या किसी अन्य तरीके से दोनों राज्यों के चुनाव के संबंध में एग्जिट पोल का पब्लिकेशन नहीं किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 16 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जम्मू कश्मीर एवं हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान करते हुए इससे संबंधित तारीखों को की भी घोषणा की थी।

Tags:    

Similar News