गेस्ट हाउस की ड्रोन से निगरानी, अंदर प्रियंका तो कार्यकर्ता डटे बाहर

पीएसी के गेस्ट हाउस में रखी गई प्रियंका गांधी वाड्रा की निगरानी के लिए गेस्ट हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ाया जा रहा है

Update: 2021-10-05 07:37 GMT

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएसी के गेस्ट हाउस में रखे जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने गेस्ट हाउस के बाहर पब्लिक को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेडस तोड़ दिए हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।

लखीमपुर खीरी जाते समय सोमवार को हिरासत में ली गई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अभी भी पुलिस की हिरासत में है। पीएसी के गेस्ट हाउस में रखी गई प्रियंका गांधी वाड्रा की निगरानी के लिए गेस्ट हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ाया जा रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में रखे जाने से नाराज बाहर डटे कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने पब्लिक को रोकने के लिए गेस्ट हाउस के बाहर लगाए गए बैरिकेट्स तोड़ दिये हैं। उधर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को जीप से कुचलने का वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए पूछा है कि आप आजादी का अमृत उत्सव मनाने के लिए लखनऊ में आए हुए हैं।


आपने लखीमपुर खीरी का यह वीडियो देखा है जिसमें आपकी सरकार के एक गृह राज्यमंत्री के बेटे की गाड़ी के नीचे प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचलते हुए दिखाया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि किसानों को कुचलने वाले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उनका बेटा अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए हैं? आप इस वीडियो को देखकर बताइए कि मंत्री को अभी तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है और मेरे जैसे विपक्षी नेताओं को बिना किसी एफआईआर के हिरासत में किसलिए रखा हुआ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लखीमपुर खीरी आकर पीड़ित किसानों से मिलने का आग्रह किया है।

Tags:    

Similar News