बीजेपी MLA के भाई की दबंगई- आपस में भिड़े सपाई भाजपाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकारते हुए मामले को शांत कराया।;
कासगंज। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत मतदान को संपन्न करा रहे मतदानकर्मियों को भाजपा विधायक के भाई द्वारा दबंगई दिखाते हुए हडकाये जाने पर सपाई और भाजपाई आमने-सामने आ गए।
सपा के पोलिंग एजेंट के मना करने पर जब विधायक ने भाई ने अभद्रता कर दी तो सपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दबंगई दिखा रहे विधायक के भाई को दौड़ा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकारते हुए मामले को शांत कराया।