धरना देकर बिजली मांगने वाले सभासदों को BJP जिलाध्यक्ष ने थमाये नोटिस
धरना देते हुए पब्लिक के लिए बिजली मांगने वाले पार्टी के आधा दर्जन सभासदों को भाजपा जिला अध्यक्ष ने नोटिस थमा दिए हैं
मुजफ्फरनगर। प्रभारी मंत्री के आगमन पर धरना देते हुए पब्लिक के लिए बिजली मांगने वाले पार्टी के आधा दर्जन सभासदों को भाजपा जिला अध्यक्ष ने नोटिस थमा दिए हैं और उनसे एक सप्ताह के भीतर इस बाबत जवाब मांगा है। बीजेपी के 6 सभासदों को नोटिस थमा दिए जाने के बाद पार्टी की राजनीति एक बार फिर से हॉट हो गई है।
अपनी नियुक्ति के बाद से ही चारों तरफ चर्चाएं बटोर रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने धरना देते हुए पब्लिक के लिए बिजली मांगने वाले पार्टी के आधा दर्जन सभासदों के ऊपर कार्यवाही की तलवार लटका दी है। सभासदों के धरना देने को अनुशासनहीनता मानते हुए जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने भाजपा के सभी 6 सभासदों को नोटिस थमाते हुए एक सप्ताह के भीतर उनसे जवाब मांगा है।
दरअसल जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर 1 अक्टूबर को आयोजित किए गए स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए जब मुजफ्फरनगर के रामलीला टीले पर पहुंचे थे तो उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के आधा दर्जन सभासदों ने अपने इलाके में बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर नाराजगी जताई थी और पब्लिक की समस्या को लेकर धरना दिया था। अब तकरीबन एक हफ्ते के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने पब्लिक के लिए धरना देने वाले सभासदों की इस कार्यवाही को अनुशासनहीनता माना है और सभी 6 सभासदों राजीव शर्मा, प्रशांत चौधरी, मनोज वर्मा, हनी पाल, मोहित मलिक एवं सचिन प्रजापति को नोटिस थमाते हुए उनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी की ओर से आधा दर्जन सभासदों को नोटिस जारी किए जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के भीतर हलचल मच गई है और पार्टी की अंदरूनी राजनीति भी हॉट हो गई है।