चार देशों के राजनयिकों ने अपना दस्तावेज राष्ट्रपति को सौंपे
चार देशों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें संबंधित दस्तावेज सौंपे;
नयी दिल्ली। तंजानिया, जिबूति ,सर्बिया और उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य के नवनियुक्त राजनयिकों ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें संबंधित दस्तावेज सौंपे।
राष्ट्रपति भवन के अनुसार तंजानियां संयुक्त गणराज्य की उच्चायुक्त सुश्री अनिसा के बेगा, जिबूति गणराज्य के राजदूत इसे अब्दिलाही असोह, सर्बिया के राजदूतर सिनिसा पेविक और उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य के राजदूत स्लोबाेदान उज्नोव ने कोविंद से भेंट की ओर संबंधित दस्तावेज सौंपे।
राष्ट्रपति ने चारों राजनयिकों के साथ अलग अलग मुलाकात कर उनके साथ बातचीत की। राष्ट्रपति ने उन्हें नियुक्ति पर बधाई दी और उनके देश के साथ भारत के मैत्री संबंधों का उल्लेख किया। राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त राजनयिक द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयासों में सफल रहेंगे।
कोविंद ने इन राजनयिकों के माध्यम से उनके देश के शीर्ष नेतृत्व को भी शुभकामनाएं दी। सभी राजनयिकों ने भारत के साथ उनके देश के संबंध प्रगाढ बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।