डिंपल का तंज- देश में विभाजन की रुपरेखा बना रही है भाजपा
सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपादेश को एक और विभाजन की ओर ले जा रही है।
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश को एक और विभाजन की ओर ले जा रही है।
कंझरा ग्राम में शहीद रामाधर यादव की मूर्ति का अनावरण करते हुए उन्होंने कहा “ राहुल गांधी विदेशों में जो बोल रहे हैं,वह सच है। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर और एनकाउंटर की राजनीति हो रही है।युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।प्रदेश में विकास नहीं हो रहा है।अखिलेश सरकार के समय मे प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हुआ। लख़नऊ-एक्सप्रेस वे बना,जिस पर विमान उतारे गए।पहले गुजरात मॉडल की बात कही जाती थी,पर गुजरात मॉडल कोई मॉडल नहीं था। असली मॉडल उत्तरप्रदेश मॉडल था।”
करहल विधान सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि करहल सीट अखिलेश यादव के इस्तीफे से रिक्त हुई है और इस पर समाजवादी पार्टी का ही उम्मीदवार जीतेगा। लोकसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के नेता आये थे,पर परिणाम सबने देखा। उन्होंने रेल दुर्घटनाओं की साजिश पर कहा कि अब देश की जनता जागरूक है। इस अवसर पर विधायक बृजेश कठेरिया सहित समाजवादी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।