डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि-बोले राहुल सरकार ने टैक्स वसूली में कर ली PHD

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के ऊपर फिर से निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने टैक्स वसूली में पीएचडी कर ली है।;

Update: 2021-06-20 11:07 GMT

नई दिल्ली। कोरोना की वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के बीच रोजाना डीजल पेट्रोल के मूल्यों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार के ऊपर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने टैक्स वसूली में पीएचडी कर ली है। जिसके चलते राहत देने के बजाय सरकार जनता पर लगातार करों का बोझ लादती हुई जा रही है।

रविवार को डीजल-पेट्रोल के मूल्यों में की गई वृद्धि पर करारा दर्ज करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने टैक्स वसूली के मामले में पीएचडी कर रखी है। अपने इस ट्वीट के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट भी शेयर की है। इसके मुताबिक भारत सरकार को आयकर के माध्यम से 4.69 लाख करोड़ रुपए मिले हैं। जबकि निजी कंपनियों ने 4.57 लाख करोड़ रुपए का कारपोरेट टैक्स जमा कराया है। दूसरी तरफ इन दोनों करो से ज्यादा टैक्स डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी और वेट के रूप में 5.25 लाख करोड़ रुपए जनता ने चुकाए हैं।

यह आंकड़े केवल वर्ष 2020 के दिसंबर माह तक के हैं। जिसमें जनवरी से मार्च वाली तिमाही शामिल नहीं है। इसी रिपोर्ट को आधार बनाते हुए सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि केंद्र ने टैक्स वसूली करने के मामले में पीएचडी कर रखी है। गौरतलब है कि रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। जिससे दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल पहली बार 97 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गया है। दूसरे शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गये है। देश के चार महानगरों में रविवार को पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महँगा हुआ। इससे पहले शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नही किया गया था।

Tags:    

Similar News