उत्तराखंड के नेताओं की दिल्ली में डिमांड- प्रचार करेंगे यह 45 नेता
देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे नगर निगम के चुनाव के लिए उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के नेताओं की डिमांड आई है।
देहरादून। देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे नगर निगम के चुनाव के लिए उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के नेताओं की डिमांड आई है। जिसके चलते उत्तराखंड के 45 नेताओं को आम आदमी पार्टी की ओर से अपना स्टार प्रचारक बनाया गया है।
बुधवार को आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड मूल के लोगों की अच्छी खासी संख्या है। ऐसे हालातों में उत्तराखंड के नेताओं का राजधानी दिल्ली जाकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार किया जाना दल के लिए फायदेमंद साबित होगा।
प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया है कि राजधानी दिल्ली में हो रहे नगर निगम चुनाव के लिए इलेक्शन लड़ रहे पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के नेता जोत सिंह बिष्ट, जगतार सिंह बाजवाल, शिशुपाल सिंह रावत, नरेश शर्मा, प्रेम सिंह, डॉ आर पी रतूड़ी, एडवोकेट रजिया बैग, सुनीता बजवा, दिगमोहन नेगी, राजेश बिष्ट, प्रवीण बंसल, डीके पाल, अमित जोशी, राजीव लोचन, रविंद्र आनंद, सुभाष व्यापारी, संजय सैनी, विजय सिंह पवार, ममता सिंह, नंदन सिंह बिष्ट और मनोरथ निराला आदि के नाम हाईकमान को भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि इनके अलावा जसपाल सिंह, कुलवंत सिंह, सुमित टिक्, मनोहर लाल पहाड़ी, डॉ यूसुफ, सीपी सिंह, राजू मौर्य, प्रशांत राय, पुष्पा चौहान, कमलेश रमन, डॉक्टर यूनुस चौधरी, शादाब आलम, गजेंद्र चौहान, नितिन जोशी, अशोक सेमवाल, समीर रतूड़ी, राजेंद्र, मंजू शर्मा, दिनेश सेमवाल, सुधा पटवाल, विपिन नेगी और सुदेश सैनी को भी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया है।