जातीय जनगणना की मांग- सपा आरएलडी का सदन में जोरदार हंगामा

अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनने पर सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।;

Update: 2023-02-23 07:06 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और आरएलडी के विधायकों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सदन में जातीय जनगणना की मांग उठाते हुए जोरदार हंगामा किया है। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों ही दलों के एमएलए वेल में आ गए और कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ने दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनने पर सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अगुवाई में जमकर हंगामा किया है।

सपा और आरएलडी के विधायक प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान वेल में पहुंचे विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ने दिया।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हंगामा काट रहे सपा और आरएलडी विधायकों को समझा-बुझाकर कार्यवाही को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा कर रहे विधायक जब नहीं माने तो उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

Tags:    

Similar News