दिल्ली मेयर चुनाव- आप की याचिका पर एलजी को एससी का नोटिस

दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर एवं 6 सदस्यीय कमेटी के चुनाव के मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय पहुंच गई है।;

Update: 2023-02-08 09:17 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर एवं 6 सदस्यीय कमेटी के चुनाव के मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबरॉय की ओर से दायर की गई याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्टिनेंट गवर्नर को नोटिस जारी किया है।

बुधवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर एवं 6 सदस्यीय कमेटी के चुनाव का मामला उच्चतम न्यायालय की ड्योढी पर पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की कैंडिडेट शैली ओबरॉय की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अब लेफ्टिनेंट गवर्नर को नोटिस जारी कर दिया है। शीर्ष अदालत की ओर से दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना के अलावा कई अन्य को भी नोटिस जारी किया गया है।

उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई याचिका के माध्यम से शैली ओबरॉय ने लेफ्टिनेंट गवर्नर के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें मनोनीत सदस्यों को दिल्ली नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट डालने की अनुमति दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में शैली ओबरॉय ने अपनी याचिका के माध्यम से मांग उठाई है कि दिल्ली एमसीडी में मेयर, डिप्टी मेयर एवं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव जल्द से जल्द कराया जाए।

Tags:    

Similar News