सीएम ममता के छोटे भाई का निधन-कोरोना से गई जान
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ आगे बढ़ती हुई बुरे हालात पैदा कर रही है
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ आगे बढ़ती हुई बुरे हालात पैदा कर रही है। रोजाना लाखों लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए सीएम के छोटे भाई की जान चली गई है।
शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन हो गया। आज सवेरे सीएम के छोटे भाई ने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सवेरे उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ तेजी के साथ चलते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। पिछले कई दिनों से देशभर में रोजाना लाखों लोगों के संक्रमित होने के मामले मिल रहे हैं। प्रतिदिन अनेक लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान जा रही है। कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए देश के लगभग सभी राज्यों में लाॅकडाउन और कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधात्मक उपाय किए गए हैं। जिसके चलते लोगों को तरह तरह की पाबंदियां झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है।