शुरू हुई डैमेज कंट्रोल की कवायद- राज्यमंत्री मेरठ से दिल्ली रवाना
दिनेश खटीक राजनीतिक गलियारों में चल रही इस्तीफे की चर्चाओं के बीच अब मेरठ से राजधानी दिल्ली के लिए कूच कर गए हैं
मेरठ। सरकारी गाड़ी और पुलिस सुरक्षा छोड़ने के बाद जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक राजनीतिक गलियारों में चल रही इस्तीफे की चर्चाओं के बीच अब मेरठ से राजधानी दिल्ली के लिए कूच कर गए हैं। राजधानी दिल्ली में अब जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक की राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात होने की अटकले लगाई जा रही है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक मंगलवार को अपने तीनों मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखने के बाद आज सबेरे मेरठ से राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बगैर सरकारी सुरक्षा और लाव-लश्कर के राजधानी दिल्ली गये राज्य मंत्री दिनेश खटीक की अब वहां पर राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात हो सकती है।
राजनीति के जानकार लोगों ने राजधानी दिल्ली में उनके द्वारा पत्रकारों से वार्ता करने की भी संभावना जताई है। इसी के साथ पार्टी हाईकमान की ओर से राज्य मंत्री को तलब किए जाने की चर्चाएं भी महानगर के साथ राजनीतिक हलकों में तेजी के साथ चल रही है।
मंगलवार को स्विच ऑफ रहे राज्य मंत्री दिनेश खटीक के तीनों मोबाइल फोन आज खुले हुए हैं लेकिन वह किसी के मोबाइल फोन को अटेंड नहीं कर रहे हैं।