कोरोना का कहर-इस माह नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज- केवल ऑनलाइन पढ़ाई
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर सरकार की ओर से सूबे के सभी स्कूल कॉलेजों को आगामी 30 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर सरकार की ओर से सूबे के सभी स्कूल कॉलेजों को आगामी 30 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस अवधि के भीतर स्कूल कॉलेज सिर्फ छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करा सकेंगे। इससे पहले 23 जनवरी तक सरकार की ओर से स्कूल कॉलेज बंद किए गए थे।
शनिवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सूबे के स्कूल कॉलेजों में चल रही छुट्टियों को 1 हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। तकरीबन 1 महीने से बंद चल रहे उत्तर प्रदेश के स्कूल कॉलेज अब आगामी 30 जनवरी तक के लिए एक बार फिर से बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान स्कूल कॉलेज केवल छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई ही करा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले साल की 29 दिसंबर को सबसे पहले परिषदीय स्कूलों को बंद किया गया था। इसके बाद हाई स्कूल और फिर इंटर तक के स्कूल बंद कर दिए गए। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के भीतर बढ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि अब सभी स्कूल कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय में 30 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। इस बीच प्रशासनिक स्टाफ को स्कूल में आना होगा, लेकिन छात्र छात्राओं को शिक्षण संस्थान में नहीं बुलाया जाएगा। इसके अलावा छात्रों को सिर्फ वैक्सीनेशन के लिए ही स्कूल कॉलेज में बुलाया जा सकता है।