चुनावी मौसम में यूपी के कैबिनेट मंत्री को कोरोना ले लिया चपेट में
चुनाव में पूरे दलबल के साथ उतर रही भारतीय जनता पार्टी को कोरोना वायरस ने कैबिनेट मंत्री को संक्रमित कर झटका
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में पूरे दलबल के साथ उतर रही भारतीय जनता पार्टी को कोरोना वायरस ने कैबिनेट मंत्री को संक्रमित कर झटका दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके चलते कैबिनेट मंत्री ने अपने संपर्क में आए लोगों से अपनी कोविड-19 जांच कराने के लिए कहा है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की जांच रिपोर्ट में स्वयं के पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी गई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद मैंने अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। कैबिनेट मंत्री ने अपने शुभचिंतकों से कहा है कि यदि आप पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं और आपके भीतर कोई लक्षण दिख रहे हैं तो कृपया अपनी कोरोना की जांच अवश्य कराएं। उन्होंने कहा है कि फिलहाल मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं और शीघ्र ही आपके समक्ष उपस्थित होऊंगा। उधर उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कोरोना भी अपना चमत्कारी रूप दिखा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर 17776 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। लेकिन एक्टिव केसों की संख्या एकदम से अप्रत्याशित रूप से एक लाख से भी नीचे आ गई है, जिसके चलते अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 98238 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 20532 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं यानी रिकवरी रेट 100 फ़ीसदी से भी ज्यादा हो गया है। गौरतलब तथ्य यह है कि उत्तर प्रदेश में जितने नए मरीज सामने आ रहे हैं, उससे भी ज्यादा रोजाना ठीक हो रहे हैं।